Edited by: Vandana Ravindra.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल, लामार्ट चौराहे पर प्रतापगढ़ से पंहुचे परिवार ने CM आवास के पास आत्मदाह करने का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक, CM आवास के पास पंहुचे परिवार ने खुद पर पेट्रोल डालकर पूरे परिवार को जलाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, ,समय रहते गौतम्पल्ली पुलिस ने परिवार को आत्मदाह करने से रोका। साथ ही पीड़ित परिवार से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि, उनकी पुश्तैनी ज़मीन पर अपराधिक तत्वों और दबंगो ने अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है। कई बार शिकायत करने और गुहार लगाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कार्यवाई न होने से आहत परिवार CM आवास के पास आत्मदाह करने पहुंचा है।
बताते चलें कि, प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील थाना फटनपुर स्तिथि ग्राम सुरवा मिश्रपुर की रहने वाली रेखा मिश्रा अपनी 8 और 9 साल की 2 बेटियों के साथ पहुंची आत्मदाह करने पहुंची।