the journalist news

मनचाही कमाई नहीं कर रही है सलमान और रश्मिका की फिल्म “सिकंदर”, पहले दिन किया 30.06 करोड़ का कलेक्शन…

मनचाही कमाई नहीं कर रही है सलमान और रश्मिका की फिल्म “सिकंदर”, पहले दिन किया 30.06 करोड़ का कलेक्शन…

Edited by: Vandana Ravindra.

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सलमान खान की सिकंदर का जबरदस्त कमाई करने मे जुट गयी है। हालांकि, 30 मार्च को रिलीज हुई सिकंदर सिकंदर एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन कर रही थी, लेकिन ओपनिंग ज्यादा बेहतर साबित नहीं हुई।

सिकंदर में अभिनय में पहले वाली बात नजर नहीं आई

दमदार डायलॉग और एक्शन अवतार वाली सलमान खान की फिल्म सिकंदर में अभिनय में पहले वाली बात नजर नहीं आई। हालांकि, सलमान ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान पहले ही कह चुके हैं कि उनकी फिल्म के लिए 200 करोड़ कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन तरण आदर्श ने ओपनिंग डे के आंकड़े के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ का कलेक्शन किया है।

सिकंदर में राजकोट के राजा संजय के किरदार में

मंडे टेस्ट में सिकंदर ने थोड़ी रफ्तार जरूर पकड़ी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 29 करोड़ की कमाई कर ली है। बताते चलें कि, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सिकंदर में राजकोट के राजा संजय के किरदार में देखा गया। मूवी की शुरुआत में देखने को मिला कि वह फ्लाइट के अंदर राजनेता के बेटे अर्जुन
धुलाई करते हैं, क्योंकि उसने एक महिला के साथ गलत तरीके से पेश आने की कोशिश की थी। इसके बाद मिनिस्टर के गुंड़े संजय के पीछे पड़ जाते हैं। इस लड़ाई की वजह से ही सिकंदर अपनी पत्नी साईंश्री को खो देता है।

ऐसी है फिल्म की कहानी

रश्मिका ने मौत से पहले ही अपने अंगदान करने का फैसला ले लिया था। उनके इस निर्णय की वजह से तीन लोगों की जान बच जाती है। फिल्म की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब सलमान राजकोट से मुंबई उन तीनों लोगों को बचाने और अपनी पत्नी की मौत का बदला लेने मुंबई पहुंचते हैं। इसके बाद मिनिस्टर और उनके गुंडे उन तीनों की जान लेने के पीछे पड़ जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *