Edited by: Vandana Ravindra.
देश में इस समय दो तरह का माहौल है एक तरफ जहां कुछ लोग सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गयी कार्रवाई का बखान करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को पीएम मोदी का पाकिस्तान के साथ सीजफायर का समझौता रास नहीं आ रहा है। इसी बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृढ़ एवं स्पष्ट दृष्टिकोण की सराहना की है।
राजनेताओं को सुनाई खरी-खोटी
सुखबीर सिंह बादल ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार राजनेता की तरह कूटनीतिक तरीके से स्थिति संभाली, उससे पाकिस्तान को सीजफायर की भीख मांगने के लिए अमेरिका भागना पड़ा। बादल ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए साहसी सशस्त्र बलों को बधाई भी दी। इसके अलावा सीजफायर पर टीका-टिप्पणी करने वाले राजनेताओं की आलोचना करने वालों को सुखबीर ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। बादल ने कहा कि, ये वो नेता हैं, जो लड़ाई से हुए नुकसान को देखने के बजाय अपने ड्राइंग रूम में टेलीविजन स्क्रीन पर लड़ाई देख रहे थे। पाकिस्तान से अब तक हुई सभी लड़ाइयों का नुकसान पंजाब ने झेला है। यहां सबसे अधिक गोले गिरे हैं।
सरकार के सीजफायर का किया समर्थन
बादल ने सरकार के सीजफायर का समर्थन करते हुए कहा कि, सरकार ने युद्ध बंद करवाकर समझदारी का काम किया है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता राज्य के बाहर बैठकर युद्ध का नजारा देखना चाहते हैं, उनके कहने में आकर यहां के जो नेताओं सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं, वे सही मायने में देश के असली दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि, युद्ध के दौरान संकट के समय सिख समुदाय देश के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा।