the journalist news

अभी नहीं हो सकेगा दुनिया के सबसे लंबे पुल का उद्धाटन, जानिए पीएम मोदी का श्रीनगर दौरा क्यों हुआ रद्द..?

अभी नहीं हो सकेगा दुनिया के सबसे लंबे पुल का उद्धाटन, जानिए पीएम मोदी का श्रीनगर दौरा क्यों हुआ रद्द..?

Edited by: Vandana Ravindra.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 अप्रैल का श्रीनगर दौरा रद्द कर दिया गया है। दरअसल, पीएम मोदी श्रीनगर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।

गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले ही सेना के द्वारा जम्मू-कश्मीर में कई एनकाउंटर किए गए हैं। कई आतंकियों के एकाउंटर के साथ ही कुछ जवान भी शहीद हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से घाटी में अभी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। इस बीच अब खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी का दौरा स्थगित किया गया है। पीएमओ की तरफ से इस बात की पुष्टि की गयी। दरअसल, पीएम मोदी ही दो वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। पहली ट्रेन श्रीनगर से चलेगी और दूसरी कटरा से श्रीनगर तक जाने वाली है।

बता दें कि, पीएम मोदी 19 अप्रैल को 272 किलोमीटर लंबी परियोजना उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के आखिरी हिस्से को शुरू करने वाले थे। बताया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज होने वाला है जो नई दिल्ली से कश्मीर तक सीधी रेल सेवा शुरू करेगा। इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा, इसका सीधा असर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर पड़ेगा। ऐसा भी इसलिए क्योंकि कई लोग तो इस इंजीनियरिंग चमत्कार को देखने के लिए ही दूर-दूर से आने वाले हैं। ऐसे में लोगों को सुगम रास्ते की सुविधा तो मिलेगी, साथ ही साथ पर्यटन के लिहाज से भी देखने की एक नई जगह मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *