Edited by: Vandana Ravindra.
उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, उर्वशी इस बार खुद के नाम का मंदिर होने का दावा करने को लेकर विवादों में हैं। हालांकि, कंट्रोवर्सी बढ़ती देख एक्ट्रेस ने इस पर अपनी सफाई पेश कर दी है।
उर्वशी की टीम की ओर से जारी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, उर्वशी के बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उर्वशी की टीम का आरोप है कि, लोग चीजों को ढंग से सुनते ही नहीं हैं। लोग मंदिर और उर्वशी का नाम सुनते ही मान बैठे कि लोग उर्वशी की पूजा करते हैं। टीम ने बयान जारी किया है, “उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में मेरे नाम का एक मंदिर है, न कि उर्वशी रौतेला का मंदिर. अब लोग चीजों को ठीक से सुनते भी नहीं हैं; बस ‘उर्वशी’ या ‘मंदिर’ सुनकर मान लेते हैं कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं. इस वीडियो को ठीक से सुनें और फिर बोलें.”
बताते चलें कि, उर्वशी रौतेला ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि, बद्रीनाथ धाम के पास उनका एक मंदिर है, जिसका नाम उर्वशी मंदिर है। बातचीत के दौरान उर्वशी ने दावा किया था कि बद्रीनाथ धाम के पास एक उर्वशी मंदिर है. उन्होंने दक्षिण भारत में भी कुछ ऐसा ही होने की इच्छा व्यक्त की. उर्वशी से पूछा गया कि क्या लोग आशीर्वाद लेने आते हैं? उन्होंने जवाब दिया, “अब मंदिर है तो वही तो करेंगे.”